Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में विगत दिनों एक कुत्ते ने शावेज नाम के 14 वर्ष के लड़के को काट लिया था. जिसने डर की वजह से अपने घर नहीं बताया जिसका खामियाजा अब सावेज़ को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा.
विजयनगर की चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले शावेज नाम के बच्चे को एक महिला द्वारा पाले गए कुत्ते ने काट लिया था. अब अचानक उसे बच्चों की जब तबीयत बिगड़ी तब घर वालों को पता चला जिसे लेकर वह दर-दर हॉस्पिटलों के चक्कर काटते रहे. इलाज न मिलने के कारण बच्चे ने अपने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया. उसमें कुत्ते जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे. परिवार ने महिला के खिलाफ विजयनगर थाने में तहरीर दी है.
Ghaziabad: 
वहीं एसीपी निमिष पाटिल ने बताया की चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले सावेज 14 साल के बच्चे को एक डेढ़ महीने पहले कुत्ते ने काट लिया था. जिसके बाद आप उसे बच्चों में रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे. जिस कारण उसकी मौत हो गई. परिवार की दी गई तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
नगर निगम ने भी महिला के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है. जिसमें अनैतिक तरीके से घर में कई कुत्ते रखने का और उनका पंजीकरण न करने का भी जिक्र किया गया है. वही समय पर कुत्तों का टीकाकरण ना कराया जाने और खुला छोड़ देने के कारण ये बच्चों को घायल कर देते हैं.