Ayodhya: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. तो अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर अलग पहचान दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
अयोध्या के ही नहीं बल्कि विश्व के राम भक्तों की नजर राम मंदिर के निर्माण कार्य पुरे होने पर टिकी हुई है, ऐसे में कोई घर तो कोई होटल और कोई धर्मशाला भगवान राम की नगरी में जमीनों की खरीद में लगा हुआ है. भगवान राम की नगरी में सभी प्रदेशों के गेस्ट हाउस बनाए जाने हैं, तो नब्य अयोध्या के रूप में अयोध्या को नई सौगात ही मिली है. अयोध्या ही नहीं बाहर के लोग भी राम की नगरी में अपना घर बना सकेंगे, जिसके लिए प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है.
Ayodhya: 
अयोध्या जिला अधिकारी नीतीश कुमार का कहना है कि नब्य अयोध्या की हमारी योजना है, फेज -1 फेस-2 फेस -3 का प्रोग्राम है. पहले चरण में जो हम लोग की भूमि है, 583 उसमें से हम लोग 483 एकाद लैंड प्राप्त कर लिया है. बाकी जो नोटिफिकेशन है वह भी जल्द ही पूरी हो जाएगी. फेज 2और फेस 3 की लैंड का कार्य तेज गति से चल रहा है नब्य अयोध्या को हम लोग फेज मॉडल में डेवलप करेंगे.
Ayodhya: जिलाधिकारी ने बताया कि उसमें जो महत्वपूर्ण बात है उसमें हम लोग जितने भी स्टेट हैं. उसके लिए देश में अलॉटमेंट होगा और वह गेस्ट हाउस बना सकते हैं. ऐसे में जो 5 स्टार, 3 स्टार और 4 स्टार होटल है उनके लिए भी हम लोग लैंड अलॉटमेंट किया है मंदिर और मठो के लिए भी डिमांड कर रहे हैं उसके संदर्भ में भी उसको पूरा किया जाएगा और यह पूरा काम आवास विकास परिषद के द्वारा किया जाएगा ।