Independence Day 2023: आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, ऐसे में लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. अगले महीने छोटे कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया, इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगले महीने विश्वकर्मा योजना लॉन्च होगी. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे, जिसमें 15 हजार करोड़ रुपये लगाए जायेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि हमनें आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपये लगाए. इसके साथ ही कहा कि साल 2014 में वश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे और आज हम 5वें नंबर पर पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि मैं 10 सालों का हिसाब देशवासियों को दे रहा हूं और ऐसे ही नहीं हुआ जब भ्रष्टाचार ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई.
Independence Day 2023: 
पीएम मोदी लाल किले से बोले कि मैं कहना चाहता हूं कि 2014 में आपने एक मजबूत सरकार बनाई, इसके साथ ही जब आपने 2014 और 2019 में सरकार चुनी, तो मोदी को सुधार शुरू करने का साहस मिला. उन्होंने कहा कि जब मोदी ने सुधार किए, तो नौकरशाही के लोग, सरकार के अन्य अंग पूरे देश में काम कर रहे थे. नौकरशाही ने परिवर्तन के लिए काम किया है, उन्होंने प्रदर्शन किया और लोग इसमें शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि हम अगले 1,000 वर्षों में निर्माण की नींव पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, सरकार एक-एक पैसा लोगों के कल्याण पर खर्च कर रही है. सरकार लोगों के कल्याण पर हर पैसा खर्च कर रही है, सरकार का हर पल, हर रुपया नागरिकों के कल्याण के लिए जा रहा है; सरकार और नागरिक ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ एकजुट हों.
Independence Day 2023: पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान कहा कि साल 2014 में हमारे देशवासियों ने 30 साल बाद तय किया कि देश को एक स्थिर सरकार, बहुमत के साथ आगे बढ़ना है. हमारे देशवासियों ने एक स्थिर सरकार बनाई और अनिश्चितता का युग ख़त्म हो गया है.