Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उज्जैन से प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग की खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने एक्स गर्लफ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर शिप्रा नदी में छलांग लगा दी. उसका कहना है कि मैंने उससे शादी नहीं की, जिसके बाद उसकी एक्स गर्लफ्रेंड अब खुद को प्रेग्नेंट बताकर 5 लाख मांग कर रही है.
उज्जैन में एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, युवक ने शिप्रा में छलांग लगा दी है. उसने सोशल मीडिया पर VIDEO पोस्ट कर एक्स गर्लफ्रेंड और उसकी मां पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। बता दें कि आकाश नगर निगम की कचरा गाड़ी चलाने का काम करता है, उसका एक युवती से कभी प्रेम प्रसंग हुआ था। जिसके बाद आज युवक का 4 मिनट 50 सेकंड का VIDEO सामने आया है, इसमें वह कह रहा है कि युवती ने उससे शादी नहीं की। मेरी शादी हो गई तो अब युवती खुद को प्रेग्नेंट बताकर 5 लाख रुपए की डिमांड कर रही है।
Madhya Pradesh: 
महाकाल थाना SI जयंत डामोर ने बताया कि युवक की तलाश में दोबारा सर्च शुरू की गई है। VIDEO में युवक ने कहा कि फरवरी में गर्लफ्रेंड को शादी का प्रपोजल दिया। तब शादी के लिए उसने मना कर दिया। मैंने उससे ब्रेकअप कर मार्च में घर वालों की मर्जी की जगह शादी कर ली। अब मेरी शादी के बाद युवती खुद को गर्भवती बता रही है और साथ नहीं रखने पर 5 लाख रुपए की डिमांड कर रही है।
Madhya Pradesh: उसने आगे कहा कि- मैंने जब फरवरी में शादी के लिए पूछा था तो शादी से मना कर दिया। थाने पर आवेदन भी दिया कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। उसका कहना है कि युवती के परिजन झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। मेरी शादी को 6 महीने बीतने के बाद लड़की, उसकी मां, मौसी और मामा समेत दो युवक मिलकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। युवक ने बताया कि ब्लैकमेलिंग कर पांच लाख रुपए की मांग की जा रही है, लेकिन मैं कचरा गाड़ी चलाता हूं और मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं।