PM Modi: पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर दिया करारा जवाब, विपक्ष को बताया काला टिका

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को करारा जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है और आगामी 2024 के चुनाव में बीजेपी सभी रिकॉर्ड तोड़ कर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि दोनों सदन में कई महत्त्वपूर्ण बिल पास हुए, लेकिन विपक्ष पर सिर्फ राजनीती हावी हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लिए देश से बड़ा उनका दल है, उनको देश के युवाओं की परवाह नहीं है, उनके लिए राजनीती ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है और जनता के लिए हमने काम किया है. अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने कहा कि देश को हर बार विपक्ष ने निराश किया है, जिनके बही खाते बिगड़े हुए है वो भी हमसे हमारा हिसाब पूछ रहे हैं. साल 1999, 2003, 2018 में भी अविश्वास प्रस्ताव आया था.

PM Modi:  PM Modi: 

किसी भी देश के इतिहास में एक समय ऐसा अता है जब नए संकल्प के साथ आगे बढता है, और हम सब ऐसे टाइम में विश्व में 140 करोड़ की जनता देश को बहुत आगे ले जाएगी. इसके साथ ही आने वाले 30 सालों के बाद देश ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि हमने देश के युवाओं को खुले असमान में उड़ने के हौसला दिया है और आज दुनिया देश को जानते हैं, उनका विशवास बढता जा रहा है. विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में जनता के विश्वास को तोडा है. आज देश में विदेश से व्यापार बढ़ रहा है और गरीबी तेज़ी से घट रही है, पिछले 5 सालों में 13 कोरोर्ड लोग गरीबी से बाहर आ गये है.

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि who ने स्वच्छ भारत अभियान से 3 लाख लोगों को मरने से बचाया गया है, उन्होंने कहा कि पुराने लोगों का मानना है कि जब कुछ अच्छा होता है तो काला टिका भी जरूरी होता है, ऐसे में विपक्ष ने आज काले टिके का काम किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को वरदान मिला है क यह लोग जिसका बुरा चाहते हैं उसका अच्छा ही होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *