Pralhad Joshi: मंत्री प्रह्लाद जोशी का बड़ा बयान आया सामने, कहा-केजरीवाल जैसे राघव चड्ढा भी झूठ बोलने में माहिर

Pralhad Joshi: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिल्ली सेवा विधेयक से संबंधित प्रस्ताव में कथित तौर पर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि जैसे केजरीवाल झूठ बोलने में माहिर है, वैसे ही राघव चड्ढा भी झूठ बोलने में माहिर हैं।

राज्यसभा के बुलेटिन में कहा गया कि सभापति को सांसद सस्मित पात्रा, एम थंबीदुरई, एस. फांगनोन कोन्याक और नरहरि अमीन से शिकायतें मिली हैं, जिन्होंने राघव चड्ढा पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है. जिसमें नियमों का उल्लंघन करते हुए सहमति के बिना उनके नाम शामिल किए गए हैं।

Pralhad Joshi:  Pralhad Joshi

उन्होंने कहा कि हिंदी में ऐसी एक कहावत है कि “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे”. उन्होंने कहा कि बिना पूछे हुए किसी का नाम लेते हैं तो रूल में बहुत क्लियर है उनका कंसेंट लेना अगर कंसेंट नहीं लिया है. तो ऑन रिकॉर्ड हमारे एमपी और बाकी पार्टी के एमपी भी बताते हैं। इसके साथ ही कहा कि जैसे केजरीवाल जी झूठ बोलने में माहिर है न वैसे ही ये भी बोलते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *