Pithoragarh: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा तो मिल गया, अभी भी यहां के लोगों को विकास कार्यों के लेकर काफ़ी अपेक्षाएं हैं। विभाग की अनदेखी के बाद महिलाओं ने खुद हाथ में औजार पड़ कर सड़क बनाई है.
बेरीनाग नगर पालिका परिषद के वार्ड तीन भट्टीगांव के हटाडान के महिलाओं ने नगर पालिका व पीडब्ल्यूडी को आईना दिखाते हुए ग्रामीणों की मदद से खुद हाथों में खुदाई के ओजर पकड़ कर सड़क बनाने का कम शुरू कर दिया है.
Pithoragarh: 
महिलाओं का कहना है कि साल 2008 से इस सड़क को लेकर क्षेत्र के लोग जनप्रतिनिधियों सहित एसडीएम, पीडब्ल्यूडी,नगर पालिका के पास समय समय पर जाते रहे हैं। फिर भी सम्बन्धित विभाग के द्वारा इस सड़क को लेकर सुध नहीं ली गयी.
जिसके चलते हटाडान के महिलाओं ने पूर्व विधायक मीना गंगोला पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने चुनाव के समय से सड़क बनने का आश्वासन दिया था, लेकिन सड़क नही बनी. वहीं आक्रोशित महिलाओं को कहीं से न्याय नहीं मिला, तो स्वयं हाथों में ओजार पकड़ कर सड़क बनना शुरू कर दिया है।