Punjab: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने गिनाई पार्टी की आप पार्टी की उपलब्धियां कहा-इन मुद्दों पर हरियाणा में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Punjab:  अगले साल विधानसभा चुनाव होने है अभी से सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव में जुट चुकी है, वहीं आम आदमीं पार्टी की बात करें तो हरियाणा में भी आप पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. पंजाब के मुद्दों पर आप पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, ऐसे में आज चंडीगढ़ में आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा की ओर से प्रेस कॉन्फ़्रेंस की गई।

पंजाब के वित मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि आप की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्र पर बहुत सुधार किए, इसके साथ ही मोहल्ला क्लीनिक बने. दिल्ली में लोगों को 200 युनिट बिजली फ्री दी, इसके बाद पंजाब में भी आप की सरकार आई. उन्होंने कहा कि आप ने चुनाव से पहले कहा था कि पुराने बिजली के बिल माफ किए जाएंगे, 24 घंटे बिजली देंगे और 300 युनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

Punjab:  Punjab 

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भंगवत मान ने मुख्यमंत्री बनते ही रोड मैप बनाना शुरु किया गया और तीन महीने में अपने वादे पूरे किए। आज पंजाब के 90 प्रतिशत घरों का बिल जीरो आता है, ऐसे कदम सिर्फ आम आदमी पार्टी से सकती है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के लोगों को दिखाएंगें कि पंजाब और दिल्ली में हमने कैसे बिजली फ्री दी है.

Punjab:   वहीं हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता का कहना है कि हरियाणा में बिजली सबसे बड़ी समस्या है, कई – कई घंटे बिजली की कटौती होती है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि आप पार्टी ने जैसे पंजाब और दिल्ली में काम कर रही है, वैसे हरियाणा में भी होगा।‌ इसके साथ ही पिछले 4 दिन में पार्टी के कार्यकर्ता 4000 हजार गांवों में पहुंचे और 4 लाख घरों तक पहुंचे. अब हर हफ्ते पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरियाणा में जाएंगे और बिजली आंदोलन में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *