Heavy Rain: राज्य में इस साल मानसून जमकर बरसेगा, केवल जुलाई महीने की बात करें तो सामान्य से 32 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
उत्तराखंड में अगस्त का महीना मानसून की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है, इस दौरान भारी बारिश के साथ ही यात्रा रूटों पर लैंडस्लाइड के आसार बन रहे हैं। इसलिए पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Heavy Rain: 
अगले कुछ दिनों में मानसून एक्टिविटी बढ़ेगी और जिससे राज्य के अधिकतर इलाकों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं, खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। अभी तक के मानसूनी सीजन में बागेश्वर और हरिद्वार में सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिली है, जबकि नैनीताल,पिथौरागढ़ और चंपावत में सामान्य से कम बारिशदर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले दिनों में भी मानसून के सामान्य रहने की संभावना है और कुमाऊं के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। तो बागेश्वर, नैनीताल, और चंपावत में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है।
Heavy Rain: बारिश के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।