Ramnagar News: रामनगर में दिखाई दिया बारिश का रौद्र रूप, संवेदनशील इलाकों पर पुलिस तैनात

Ramnagar News: रामनगर में लगातार हो रही तेज़ बारिश के बाद आम जन जीवन पूरी तरह से ठहर गया है, बारिश के कारण बरसती नाले भी पूरे तरह से उफान पर हैं और इसके साथ ही कोसी बैराज का जल स्तर भी लगातार बढ़ने लगा है, कोसी बैराज का जल स्तर बढ़ने के बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, सिंचाई विभाग के sdl राजीव खानूलिया का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के बाद से कोसी बैराज का जल स्तर बढ़ गया है, उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के राममपुर और मुरादाबाद क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन को सूचना दी गई है।

Ramnagar News: Ramnagar News:

उन्होंने कहना है कि लगातार बारिश के चलते अभी बैराज का जल स्तर ओर भी बढ़ने की संभावना है, इसको लेकर विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हैं। ग्राम ढिकुली के पास एक बरसती नाला अचानक उफान पर आने के बाद एक टाटा सोमो वाहन इसमें बह गया, जिसमें चार लोग सवार थे। सूचना के बाद बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए वाहन में सवार लोगों को नाले से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हेयरसेंटर रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने हल्द्वानी हायर सेंटर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, बाकी तीनों घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं चारों लोग दिल्ली से अपने घर पूजा में शामिल होने जा रहे थे, इसके अलावा ग्राम टेड़ा में स्थित बरसती नाले उफान पर आने के चलते घंटो तक इस नाले के दोनों ओर वाहन फंसे रहे,

Ramnagar News: इस पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात को देखते हुए नालों को पार न करे जल स्तर कम होने के बाद ही नालों को पार करे। इसके साथ ही भारी बारिश को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *