New Delhi: विपक्षी दलों के नेताओं ने मणिपुर के मुद्दे पर राष्ट्रपति से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

New Delhi: इंडिया गठबंधन के 31 मेंबर ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से मणिपुर में घट रही घटनाएं को लेकर बात की। इसके साथ ही वहां की स्थिति के बारे में राष्ट्रपति को बताते हुए उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के लिए इंडिया गठबंधन के 21 लोग गए थे। इसके अलावा अन्य पार्टी के नेता उसमें शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का ध्यान खींचने के लिए हम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात मिले है और उनसे मणिपुर मुद्दे पर दखल देने की गुजारिश भी की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की ओर से मंगलवार को राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा था। खरगे का कहना है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान उन्हें हरियाणा में दंगों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर का दौरा करने के साथ ही जरूरी कदम उठाने चाहिए।

New Delhi: New Delhi:

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। मणिपुर में घटने वाली घटनाओं, खासकर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बारे में उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा में जब अपनी बात रख-रखकर थक गए थे, तो अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का एक ही मकसद है – जवाब नहीं देना और चीजों से बचना।

खरगे का कहना है कि विपक्ष राज्यसभा में चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे राज्य में दंगे हो रहे हैं, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लेता, हमने ये सारी बातें राष्ट्रपति को बताईं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी जातीय संघर्ष की समस्या को जल्द हल नहीं किया गया, तो देश के लिए सुरक्षा समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

New Delhi:  बता दें कि इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही अब तक बाधित रही है, मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद में जारी गतिरोध के बीच गत सप्ताह लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *