TMKOC: टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘दयाबेन’ की लगभग 6 साल बाद वापसी होगी, असित मोदी ने दयाबेन की तारीफ करते हुए उनके शो में वापसी को कंफर्म किया, जिसके बाद शो के फैंस खुशी से झूम उठे।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के लिए असित मोदी ने दयाबेन यानि दिशा के कमबैक को कंफर्म किया है, शो में उनकी वापसी के ऐलान के बाद फैंस खुशी से झूम उठे। लगभग 6 साल बाद दिशा की शो में वापसी होने जा रही है। बता दें कि इस ,शो में ‘दयाबेन’ या ‘दया भाभी’ का किरदार सबसे पॉपुलर है, लेकिन पिछले कुछ सालों से दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी मैटरिनीटी ब्रेक पर थी और अब फैंस शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में कहा जा सकत है कि शो में जल्द ही दयाबेन का किरदार दिखाई देगा।
TMKOC: 
दिशा वकानी यानि दयाबेन की तारक मेहता में वापसी कंफर्म हो गई है, शो के मेकर्स ने इस पर मुहर लगा दी है। असित मोदी ने शो के 15 साल पूरे होने पर दयाबेन की वापसी को लेकर बयान दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने शो की खूबसूरत जर्नी का रिकैप दिखाते हुए असित मोदी ने दिशा वकानी के कमबैक का अनाउंसमेंट किया।
TMKOC: असित मोदी ने दिशा वकानी के शो में लौटने का वादा किया है, उन्होंने कहा कि एक कलाकार जिसे कोई नहीं भूल सकता वह है ‘दयाबेन’, जिसका किरदार दिशा वकानी ने निभाया है। उन्होंने वादा किया कि वह जल्द ही शो में वापसी करेंगी, जिसके बाद शो में एक बार फिर दयाबेन को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।