New Delhi: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के साथ ही कई मुद्दों पर करीब तीन घंटे तक चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करने से पहले धामी ने दिल्ली के उत्तराखंड सदन में मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तराखंड में यूसीसी को लेकर बनी कमेटी अभी ड्राफ्ट तैयार कर रही है और उम्मीद है कमेटी जल्द ड्राफ्ट सौंप देगी। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार का रुख स्पष्ट और बेहद सख्त है।
New Delhi: 
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है, राज्य सरकार ने उत्तराखंड को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश में जहां भी भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें मिलती हैं, उन पर विजिलेंस के माध्यम से जल्द से जल्द कार्रवाई की जा रही है। पहले सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था, लेकिन अब इन सब पर अकुंश लगा दिया गया है।
New Delhi: सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में नकल की साजिश रचने और नकल करने के आरोप में अब तक 80 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, इसके साथ ही नकल के खिलाफ सरकार सख्त कानून लेकर आई है।