Maharashtra News : महाराष्ट्र के बुलढाणा में आज प्राइवेट बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई, डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलटी और बस में आग लग गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल लोग अभी भी घायल हैं। इस हादसे पर पीएम मोदी और अमित शाह से लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे तक सभी ने दुख जताया है और महाराष्ट्र सीएम शिंदे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
महाराष्ट्र के बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही प्राइवेट बस हादसे अनियंत्रित होकर पलट गई और इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है, हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार औरंगाबाद रूट पर जा रही बस लोहे के खंभे से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और पूरी बस मई आग लग गई साथ ही इसमें 26 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई।
Maharashtra News : 
बुलढाना बस हादसे पर पीएमओ की तरफ से कहा गया कि- “महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई विनाशकारी बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है” इसके साथ ही पीएम मोदी ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से आर्थिक मदद का एलान किया है अब मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कडासने के अनुसार बस में 33 यात्री सवार थे और इनमें से 25 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई है। इसके साथ ही आठ यात्रियों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।