Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून पहुंचे, उनके जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत दिया। जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ में शामिल हुए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव और वीर भूमि है साथ ही यहां से मेरा खासा लगाव है। राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को महत्वाकांक्षी परियोजनाएं दी हैं और पहले भारत को गंभीरता से नहीं लिया जाता था लेकिन अब भारत कुछ बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने भारत का नाम रोशन किया और उनके नेतृत्व में विकास की गति बढ़ी है साथ ही अब विदेशों में भारत को सम्मान दिया जाता है।
Rajnath Singh: 
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर चल रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड डायरेक्टिव प्रिंसिपल्स का हिस्सा है और बेहतर समाज के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और गोवा में पहले से ही UCC लागू है और अब लॉ कमीशन को लेकर पूरे देश में राय ली जा रही है।
Rajnath Singh: इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में विकास किया जा रहा है और सेना के लिए लगातार काम हो रहा है जिससे सेना पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा कि आज कोई भी दुश्मन देश को आंख नहीं दिखा सकता और देश के सैनिक हर समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि सेना के लिए हर तरह के उपकरण मौजूद है और आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है साथ ही कुछ समय बाद हमारी सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना होगी। सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की दिशा में हम निरंतर कार्यरत हैं।