Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत राजधानी देहरादून की सड़कों पर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि सफाई के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और कर्मचारी जनहित के लिए काम करें.
स्वच्छ दून सुंदर दून की परिकल्पना को साकार करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में आज देहरादून नगर निगम की ओर से एक अप्रैल से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज इसके अवसर पर मुख्यमंत्री धामी भी शामिल हुए इस दौरान उन्होंने खुद सड़कों पर की सफाई की और वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। सीएम धामी ने कहा कि इस अभियान का आज भले ही समापन हो रहा हो. लेकिन स्वच्छता का अभियान लगातार जारी रहेगा और इससे देश–विदेश से आने वाले लोगों अच्छा संदेश भी जायेगा।
Dehradun News: 
इसके साथ ही सीएम धामी ने नगर निगम के 10 पर्यावरण मित्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, इस दौरान उनके साथ देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, आलाधिकारी, नगर निगम स्वच्छता कर्मचारी, एनसीसी कैडेट और स्कूली छात्र भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आम जनता में स्वच्छता को लेकर जागरूकता निरंतर बढ़ रही है। राज्य के हर जिले और पर्यटन स्थल को स्वच्छ व सुंदर रखने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। उन्होंने कहा कि देहरादून को “स्वच्छ दून, सुंदर दून” बनाने के लिए जनभागीदारी से कई स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और लोगो से स्वच्छता को अपनी रोजमर्रा की आदत में लाने की अपील भी की।