CM Yogi Action : उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यानाथ( CM Yogi Adityanath) एक बार फिर से अघोषित बिजली कटौती को लेकर एक्शन में नजर आए। बिजली व्यवस्था को लेकर शुक्रवार की शाम सीएम योगी(CM Yogi) ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा(AK Sharma) और यूपीपीसीएल(UPPCL) के अध्यक्ष एम देवराज को तलब किया। इस दौरान सीएम ने अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश में तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में तत्काल प्रभाव से सुधार किया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि यदि जरूरत हो तो बिजली खरीदकर आम जनता को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही अधिकारियों की फीडरवाइज जवाबदेही भी तय की जाए। अधिकारी प्रत्येक दिन आपूर्ति की समीक्षा करें। सीएम ने कहा- कहीं भी फाल्ट हो, तुरंत उसे अटेंड किया जाए। शहर हो या गांव में जहां भी ट्रांसफार्मर खराब हो उसे तुरंत बदले जाए।
CM Yogi Action : 
सरकार ने बिजली व्यवस्था को लेकर जो नीति घोषित की है, जिससे जिला मुख्यालयों को 24 घंटे तहसील मुख्यालय को 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली प्रदान करने की व्यवस्था है, उसे पूरी तत्परता से लागू किया जाए। सीएम ने कहा कि रोस्टर अनुसार बिजली आपूर्ति की जाए।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्तिभवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री ने अघोषित बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर खराबी व अन्य गड़बड़ियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शक्ति भवन में बैठे अधिकारी, विद्युत संबंधी कार्यों को लेकर सचेत नहीं है, सभी ऊर्जा विभाग की बदनामी करा रहे हैं। उच्चाधिकारी धृतराष्ट्र बने हुए हैं। ऐसी कार्य संस्कृति स्वीकार्य नहीं होगी। मंत्री ने अफसरों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए। कहा, बेवजह शटडाउन और कटौती बंद की जाए।
CM Yogi Action : बिजली कटौती की आ रही शिकायतों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि ट्रांसफार्मर के जलने व खराबी से ठप बिजली आपूर्ति को ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर बहाल किया जाए। निदेशक वाणिज्यिक अमित कुमार श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि बड़े बकायेदारों से संपर्क कर वसूली करें। एक करोड़ से 10 करोड़ रुपये के बकाएदारों का ब्योरा तैयार करें।
मंत्री ने निदेशक तकनीक कमलेश बहादुर के कार्यों पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस समय ट्रांसफार्मर में तेल डालने के लिए शटडाउन लेना काफी पीड़ादायक है। ठंड के मौसम में तेल डालने के प्रयास नहीं किए गए। बैठक में कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज, प्रबंध निदेशक उत्पादन एवं पारेषण पी गुरुप्रसाद, पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।