Purola Uttarakhand: उत्तरकाशी के पुरोला में प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी है, कहा जा रहा है कि लव जिहाद और लैण्ड जिहाद के खिलाफ यहां महापंचायत होनी है। ऐसे में जिलापंचायत संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, तो पुरोला में होने जा रही महापंचायत को लेकर बीजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया है।
पुरोला में आज 14 जून से लेकर 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है और पुलिस ने जिले के बॉर्डर को सील कर दिया है। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगैसन कहना है कि उत्तरकाशी के बॉर्डर को सील करने के साथ ही बाहरी जिलों से महापंचायत के लिए जाने वाले लोगों को पुलिस अब बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है। एक तरफ बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष अरुण वालिया जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जिला प्रशासन स्थानीय लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि महापंचायत करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आवश्यकता इस बात की है कि हम किस तरह के अपने बच्चों को संस्कार दे रहे हैं।
Purola Uttarakhand:
धर्मांतरण कानून :
उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण कानून लाया है और उस पर जो शक्ति से काम हुआ है। उसके बाद इस तरह के मामले सामने आने लगे, जिसमें एक विशेष के लोगों द्वारा अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रयास है की सामाजिक सौहार्द बना रहे।
Purola Uttarakhand: इसके साथ ही उत्तरकाशी से अल्पसंख्यकों के हो रहे पलायन पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि जब समाज में कुछ लोग इस प्रकार से माहौल खराब करने का काम करते हैं तो उसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ धार्मिक संगठनों के लोग इस प्रकार का कुचक्र करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर उनकी भूमिका सजा दिलाने में हो तो कानून का स्वरूप भी अच्छा दिखाई देगा और जो लोग इस प्रकार कुचक्र रच रहे हैं उन पर भी अंकुश भी लग सकेगा।