NCP Working President: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिला, NCP में सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, दोनों को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी संगठन ने आज सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना है, NCP पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर संगठन के नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया गया. इसके साथ ही एनसीपी में अब दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गये हैं. इन बड़े बदलावों के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार पार्टी से बड़ा झटका लगा है और वह शरद परवार के उत्तराधिकारी बनने की दिशा में पीछे रह गए हैं. बता दें कि शरद पवार ने कुछ दिन पहले ही पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान किया था लेकिन पार्टी नेताओं के दबाव के बाद वह पद पर बने हुए थे.
NCP Working President: 
स्थापना दिवस :
एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर इस बात की घोषणा करते हुए सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा और लोकसभा समन्वय की भी जिम्मेदारी दी गई है. तो प्रफुल्ल पटेल को भी कार्यकारी अध्यक्ष के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही उनके ऊपर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग में पार्टी का काम देखने की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि शरद पवार ने उत्तराधिकारी का संकेत दे दिया है.
NCP Working President: बता दें कि आज एनसीपी की स्थापना को 24 साल हो गए हैं, ऐसे में अजित पवार ने ट्वीट करते हुए खा कि- “मैं महाराष्ट्र की समस्त जनता के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ‘सिल्वर जुबली’ और 24वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”