Hanuman Jayanti: गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के लिए एडवाइजरी की जारी, कहा- बनाए रखने व्यवस्था

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत राज्य सरकारों को त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है। हनुमान जयंती के दौरान पर कोई हिंसा न हो, इसके लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।

Hanuman Jayanti :

Hanuman Jayanti :

आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी, गृह मंत्रालय ने इसके लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हनुमान जयंती पर पुलिस मोर्चा ना संभाल सके तो पैरा मिलिट्री तैनात की जाए। दरअसल रामनवमी पर पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में हिंसा हुई थी जिसके बाद केंद्र सरकार अब अलर्ट मोड पर है जिसके तहत त्योहार से पहले ही सभी राज्यों में कड़ी निगरानी के निर्देश जारी किए हैं, सरकार का कहना है कि किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Hanuman Jayanti: गृह मंत्रालय का कहना है कि- “गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है

Hanuman Jayanti :

हाईकोर्ट का आदेश :

कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हीरनाम भट्टाचार्य की खंडपीठ ने हनुमान जयंती के जुलूस के लिए केंद्रीय बलों की सहायता लेने का आदेश दिया है और कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स की भी मदद ली जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा चाहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *