CM Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं, उन्होंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और आज सीएम ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य की कई परियोजनाओं और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। सीएम ने रेल मंत्री से हरिद्वार से वाराणसी वंदे भारत रेल बजट प्रारंभ किए जाने का आग्रह किया फिर टनकपुर-देहरादून के बीच एक जनशताब्दी रेल सेवा और दिल्ली- रामनगर के मध्य शताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा संचालित किए जाने और ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाईन परियोजना का शीघ्र परीक्षण कराकर इसके निर्माण की स्वीकृति दिए जाने का भी अनुरोध किया।
CM Dhami News: 
मुख्यमंत्री ने रेल सेवाओं पर कहा कि देहरादून से नई दिल्ली तक रेल की यात्रा करने हेतु वर्तमान में हरिद्वार होकर जाना पड़ता है, हरिद्वार-देहरादून रेल लाईन सिंगल लेन है। अगर देहरादून से मोहण्ड होते हुए सहारनपुर तक रेल लाईन जिसका कुछ भाग टनल के माध्यम से भी होगा, निर्मित कर दी जाती है तो नई दिल्ली व देहरादून के मध्य रेल से आवागमन कम समय में हो पाएगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में अपनायी जा रही टनल प्रणाली के समान ही देहरादून से सहारनपुर को मोहण्ड होते हुए रेलवे से जोड़ने के लिए परीक्षण कराकर परियोजना की स्वीकृति प्रदान की जाए।
CM Dhami News: इसके साथ ही सीएम धामी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से सौंग बांध पेयजल परियोजना हेतु 1774 करोड की धनराशि का वित्त पोषण भारत सरकार के पूंजीगत व्यय हेतु विशेष सहायता के अन्तर्गत कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से देहरादून की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। परियोजना देहरादून के जलापूर्ति हेतु महत्वपूर्ण है, परियोजना के निर्माण से 150 एम.एल.डी. पेयजल ‘गुरुत्व’ के माध्यम से देहरादून और इसके उपनगरीय क्षेत्रों के लगभग 10 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। परियोजना के निर्माण उपरान्त पेयजल व्यवस्था की नलकूपों पर निर्भरता लगभग समाप्त हो जाएगी।