Indian Idol : अयोध्या के ऋषि सिंह ‘Indian Idol-13’ की जीती ट्रॉफी, मिल रही बधाइयां

Indian Idol :सिंगिंग रियलिटी शो के ‘इंडियन आइडल 13’ का विजेता घोषित हो चुका है, ऋषि सिंह ने सबको पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। ऋषि सिंह ने ट्रॉफी के साथ एक चमचमाती कार और लाखों का कैश अपने नाम किया, वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी।

Indian Idol : 

Indian Idol :

सीएम ने दी बधाई :

अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ‘Indian Idol-13’ की विजेता बने, पाँच कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचे थे और इन सबके बीच मुकाबले के बाद ऋषि सिंह ने ट्रॉफी जीती। ऋषि सिंह शुरुआत से ही सबके पसंदीदा रहे और विजेता बनने के बाद ऋषि सिंह को एक कार और 25 लाख रुपये का चेक मिला, पाँच अन्य फिनाल कंटेस्टेंट्स को भी धनराशि मिली। इसके साथ ही ऋषि सिंह के विजेता बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि-‘Indian Idol-13’ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।

Indian Idol :

Indian Idol :शो के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स कोलकाता से सोनाक्षी कार, देबोस्मिता रॉय, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, शिवम सिंह पहुंचे थे और अयोध्या से ऋषि सिंह विजेता बने। वहीं जीत के बाद ऋषि सिंह ने कहा कि “मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने ‘इंडियन आइडल 13’ की ट्रॉफी जीत ली है, यह सब मेरे लिए एक सपने होने था, मेरे नाम की घोषणा की गई तो मैं आंसू नहीं रोक पाया। उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर इस शो में आना चाहते हैं, बता दे कि उनका पूरा नाम ऋषि राज सिंह है और शुरुआती शिक्षा कैंब्रियन स्कूल से फिर उसके बाद वह मौजूद समय में देहरादून के हिमगिरी zee विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *