Defamation Case: राहुल गांधी को मानहानि के केस में मिली जमानत, इस दिन होगी अगली सुनवाई

 Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के केस में जमानत मिल गई है, मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। राहुल गांधी को सूरत सेशंस कोर्ट ने राहत दी है, अब उन्हें 13 अप्रैल को कोर्ट मे पेश होना होगा और सजा को चुनौती पर 3 मई को सुनवाई होगी।

Defamation Case:

 Defamation Case

साल 2019 में मोदी सरनेम पर अपनी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज हुआ था और सूरत की एक अदालत ने भाषण के लिए उन्हें दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद वह इस फैसले के खिलाफ सूरत में अपील दायर करने के लिए पहुंचे उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रही, कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए मानहानि केस में उनकी जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है और अब 13 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। वहीं 3 मई को सजा को चुनौती पर सुनवाई होगी।

  Defamation Case: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, और कहा था कि चोरों का सरनेम यही कैसे होता है। वही कॉंग्रेस का कहना है कि हमारे वकील कोर्ट के सामने अपनी बात रखेंगे और असली फैसला कोर्ट करेगा। इससे पहले राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर की टिप्पणी को लेकर मानहानि के मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। जिसके बाद सूरत की एक अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई थी।

 Defamation Case

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- “ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!” उनके सूरत पहुंचने के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया, तो इन सब पर केंद्रीय कानून मंत्री किरन रीजीजू ने कहा कि राहुल गांधी जो कर रहे हैं वह बचपने जैसा है। कांग्रेस न्यायपालिका पर दबाव बनाना चाहती है लेकिन अदालत पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *