Ram Navami:आज पूरे देश में रामनवमी बड़े धूम-धाम से मनाई जा रही है, मंदिरों और घरों में हवन और कन्या पूजन किया जा रहा है। इस बीच निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मंदिर को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है।
Ram Navami :
रामनवमी के दिन निर्माणाधीन राम मंदिर की नई तस्वीरें सामने आई, जिसे श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने शेयर की है जिसमें सबसे खास तस्वीर गर्भगृह की है जिसे सजावट भव्य दिखाई दे रही है। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट का कहना है कि- ” राम नवमी के अवसर पर राम जन्मभूमि में स्थित अस्थायी मंदिर और निर्माणाधीन मंदिर पर भव्य सजावट की गई।
राम नवमी सजावट:
Ram Navami : इसकी तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्रस्ट ने कहा कि- “पुष्पों से सज्ज श्री राम जन्मभूमि परिसर. जय श्री राम, श्री राम जन्मभूमि स्थित अस्थायी मंदिर और निर्माणाधीन मंदिर स्थल पर आज श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर भव्य साज-सज्जा की गई है.” वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि “अयोध्या में श्री रामजन्मोत्सव का कार्यक्रम पूरे भव्यता के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ है, हर देव मंदिर में काफी उत्साह है. अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम पर पहुंचे हैं.”
अयोध्या में आज कई भव्य कार्यक्रमों का आयेाजन हो रहा है। प्रभु राम अस्थाई मंदिर में यह आखिरी जन्मोत्सव है, अगले साल की राम नवमी में रामलला भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र का कहना है कि इस साल राम जन्म भूमि मंदिर में भी राम नवमी पूरी भव्यता के साथ मनाई जा रही है। अस्थाई राम लला मंदिर को फूलों और रंगोली से सजाया गया है। आज मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को विशेष फलाहारी प्रसाद भी मिलेगा।