बद्रीनाथ हाईवे कौड़ियाला के पास फ़ौजी ने गंगा मे लगाई छलांग, ढूंढने में जुटी SDRF

ऋषिकेश के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कौड़ियाला के पास देर शाम एक फ़ौजी ने परिजनों से छिपकर गंगा मे छलांग लगा दी। जिसके बाद से SDRF की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक फ़ौजी का कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार राहुल लखेडा 24 वर्ष पुत्र रामचंद लखेडा निवासी गैरसैंणजनपद चमोली आर्मी में वर्तमान मे जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था। बताया जा रहा है कि जवान की मानसिक रूप से अस्वस्थ था, जिसके चलते सेना ऑफिस से जवान को उनके मामेरे भाई राजेश गौड़ को ऋषिकेश में बीते मंगलवार को सुपुर्द कर दिया गया था। यहां से जवान राहुल को उसके भाई उसके गृह जनपद चमोली ले जा रहा था कि इस बीच करीब शाम बजे कौड़ियाला के पास राहुल ने भाई से निगाह बचाकर गंगा मे छलांग लगा दी। आनन फ़ानन मे भाई राजेश ने इसकी सूचना पुलिस को दीजिसके बाद से लगातार SDRF और पुलिस गंगा मे सर्च अभियान चलाये हुए है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।

 

One thought on “बद्रीनाथ हाईवे कौड़ियाला के पास फ़ौजी ने गंगा मे लगाई छलांग, ढूंढने में जुटी SDRF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *