नमिता बिष्ट
अक्सर जिस उम्र में बच्चे सौ तक की गिनती भी ढंग से नहीं बोल पाते, उस उम्र में तीर्थनगरी ऋषिकेश का 5 साल का प्रतीक कुमार महतो किसी भी विषय को एक बार पढ़कर ही समझ लेता है। वह आगे की कक्षाओं के सवालों को भी चुटकियों में हल कर देता है। इतना ही नहीं प्रतीक रसायन विज्ञान की आवर्त सारणी के 118 तत्वों को बिल्कुल सही क्रम में किसी बाल गीत की तरह भी सुना देता है। प्रतीक कुमार महतो की इस असाधारण प्रतिभा को देखकर सभी हैरान हैं। सभी इसे ईश्वरीय देन मान रहे हैं।
ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र है प्रतीक
प्रतीक कुमार महतो ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। वह मूल रूप से ओडिसा के निवासी हैं। उसके पिता रोशन लाल महतो वर्तमान में ऋषिकेश के ढालवाला में निवासरत हैं। वह ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में काम कर रही सैंडविक कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर हैं। वहीं प्रतीक की बहन भी उसी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा हैं।
दो घंटे का पेपर महज आधा घंटे में पूरा
दरअसल प्रतीक कुमार की असाधारण प्रतिभा का पता क्लास टीचर नमिता राय को तब चला जब कक्षा में सभी प्रश्नों को हल सबसे पहले करने लगा। दो घंटे का पेपर अथवा मासिक टेस्ट वह महज आधा और एक घंटे में ही पूरा कर देता। इसी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाली प्रतीक की बहन अंतरा कुमारी ने क्लास टीचर को बताया कि प्रतीक को रसायन विज्ञान की आवर्त सारणी के सभी 118 एलीमेंट भी याद हैं, तो यह सुनकर सभी चौंक गए।
महज एक मिनट मे 118 एलीमेंट सुना डाले
प्रधानाचार्य एसएस भंडारी ने जब इंटरमीडिएट के बच्चों की कक्षा में ले जाकर प्रतीक कुमार महतो से आवर्त सारणी सुनाने का कहा तो प्रतीक ने महज एक मिनट और कुछ सकेंड का समय लेकर आवर्त सारणी के सभी 118 एलीमेंट के नाम सुना डाले। जिससे सभी हैरान रह गए। प्रतीक को हिंदी, अंग्रेजी की गिनती, पंद्रह तक के पहाड़े भी बखूबी याद हैं। वह गणित के सवालों को चुटकियों में हल कर देता है।
बिना पढ़े ही याद कर लिए थे 36 एलीमेंट
प्रतीक के पिता रोशन लाल महतो ने बताया कि वह अपनी बेटी अंतरा को विज्ञान और गणित विषय पढ़ाते हैं। इसी दौरान प्रतीक भी उन्हें सुन लेता है। रसायन विज्ञान की आवर्त सारणी के 36 एलीमेंट प्रतीक ने बिना पढ़ाए ही याद कर लिए थे। इसके बाद उन्होंने प्रतीक को आवर्त सारणी पढ़ाई तो वह कुछ ही दिनों में पूरी आवर्त सारणी को याद कर गया। उन्होंने बताया कि प्रतीक खुद भी ढाई घंटे नियमित पढ़ाई करता है। उसकी सभी विषयों में रूचि है।
विश्व रिकार्ड के लिए भेजेंगे प्रतीक का नाम
प्रतीक कुमार महतो की इस असाधारण प्रतिभा को देखकर प्रधानाचार्य एसएस भंडारी भी हैरान हैं। उन्होंने बताया कि महज पांच साल की उम्र में एक मिनट और कुछ सेकेंड में आवर्त सारणी के सभी 118 एलीमेंट के नाम बोलना कोई साधारण काम नहीं है। उन्होंने बताया कि विश्व रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्थाओं को प्रतीक की इस प्रतिभा से अवगत कराया जाएगा।
कई बच्चों के नाम विश्व रिकार्ड दर्ज
बता दें कि सबसे कम समय में आवर्त सारणी को सही क्रम में लगाने वाली विश्व की पहली महिला मोदीनगर की प्रो. मीनाक्षी अग्रवाल हैं। उन्होंने 27 सितंबर 2019 को 118 रसायनिक तत्वों को महज 2.49 मिनट में पूरा कर लिया। इससे पहले यह रिकार्ड पाकिस्तानी हाफिज खुर्रम शहजाद का 3.15 मिनट का हांगकांग में था। इसी तरह रायपुर की पांच वर्षीय अनन्या राठी का नाम गोल्डन बुक आफ वर्ड रिकार्ड में दर्ज है। उसने आठ मिनट एक सेकेंड में 118 एलीमेंट में उनके वैज्ञानिकों के नाम बोले हैं।
वहीं चार वर्षीय तमिलनाडु की ने पुना के नाम चार मिनट में 118 तत्वों के नाम उनके एटोमिक नंबर के साथ सुनाने का रिकार्ड दर्ज है। जबकि फरुखाबाद उत्तरप्रदेश निवासी तीन वर्षीय सिया अग्रवाल के नाम एक मिनट 27 सेकेंड में पीरियोडिक टेबल के एलीमेंट का नाम सुनाने का रिकार्ड दर्ज है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/ES_la/register?ref=T7KCZASX
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.