बागेश्वर जिले के धरमघर के चुचेर गांव में एक बुजुर्ग को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उनका चेहरा पूरी तरह नोंच दिया है। जिस कारण लगातार खून बह रहा है। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। धरमघर वन क्षेत्र के अंतर्गत आज 68 वर्षीय भगत सिंह कोरंगा पुत्र स्व. दान सिंह कोरंगा चारापत्ती लेने के लिए जा रहे थे। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गौना गधेरे पर भालू ने उन पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह नोंच दिया है। उन्होंने जान बचाने का भरपूर प्रयास किया और बचने के लिए ढलान की तरफ दौड़ लगा दी। भालू वहां से भाग गया और ग्रामीण भी घटना स्थल पहुंच गए। ग्राम प्रधान भूपाल सिंह ने बताया कि बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी है। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है। उन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी धरमघर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि घायल भगत सिंह कोरंगा को 10 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। ग्रामीण परसीलाल वर्मा, मान सिंह कोरंगा ने कहा कि वन विभाग का मरहम है। उन्होंने तत्काल अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.