लक्सर में नगर स्थित बालावाली तिराहे पर एक ई-रिक्शा चालक को मोबाइल चोर बताकर एक दबंग महिला द्वारा जमकर धुनाई कर दी गई जानकारी के मुताबिक दरअसल ई-रिक्शा चालक अपनी कुछ सवारियों को लेकर उनके गंतव्य की ओर ले जा रहा था जिसमें एक महिला भी पीछे की तरफ सवार थी जिसने ई-रिक्शा चालक को बालावाली तिराहे पर रोककर उस पर अचानक मोबाइल चोरी का झूठा इल्जाम थोप दिया और देखते ही देखते सरेआम ई-रिक्शा चालक की धुनाई शुरू कर दी. दबंग महिला ने ई-रिक्शा चालक को कुछ इस कदर पीटा की कुछ ही पल में ई-रिक्शा चालक को महिला ने लहूलुहान कर दिया ई-रिक्शा चालक की धुनाई का नजारा देखकर आसपास मौजूद राहगीरों की जब भीड़ जमा हो गई तो महिला अपने आरोप से ही पलट गई और ई-रिक्शा चालक पर छेड़छाड़ का नया आरोप लगा दिया कुल मिलाकर हमलावर महिला की हरकतों और बर्ताव से लोगों द्वारा उसे मानसिक रोगी करार दिया जाने लगा मगर मौके पर जमा भीड़ से बचते हुए महिला मौके से रफूचक्कर हो गई. वही फिलहाल मामले की सूचना से पुलिस द्वारा इनकार किया जा रहा है.