नमिता बिष्ट
देहरादून। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना जनवरी 2023 से अग्निवीरों के अगले बैच के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जिसके लिए आज से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आज शाम 5 बजे के बाद अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रेजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद रजिस्टर उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन करने की आयु सीमा
आयु सीमा- 27 जनवरी 2002 से लेकर 27 दिसंबर 2005 के बीच की जन्मतिथि के उम्मीदवार ऑनलाइन अवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार को इंटरमीडिएट (12th) में कम से कम भौतिक, गणित और अंग्रेजी में 50% अंक होना अनिवार्य है, छात्र या इंजीनियरिंग में 3 सालों का डिप्लोमा में 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
अग्निवीर भर्ती 2023 की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं। होम पेज पर अग्निवीर वायु 2023 रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। फिर अपना पूरा नाम, ईमेल, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरकर डॉक्युमेंट अपलोड करें। आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन पत्र पूरा करने के बाद उसकी एक कॉपी प्रिंट आउट करके रख लें।
23 नवंबर है आखिरी तिथि
नोटिफिकेशन से प्राप्त जानकारी के आधार पर अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2022 है। आवेदन पत्र 23 नवंबर 2022 शाम 5 बजे तक जमा किए जाएंगे। फॉर्म भरते वक्त सभी जानकारी को ध्यान से भरें। फॉर्म सबमिट होने के बाद दोबारा सुधार का अवसर नहीं दिया जाएगा।
.@iTIGERSHROFF जी "खेलो इंडिया – फिट इंडिया" हेतु आपके द्वारा उत्तराखण्ड के युवाओं को दी गई ऊर्जावान शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार !
हमारी सरकार द्वारा नई खेल नीति के साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की उभरती खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।@kheloindia pic.twitter.com/guplxUoqMc
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 7, 2022
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.