IAS Athar Amir Khan: श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर और यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पहले पति आईएएस अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी कर ली है. आमिर ने डॉ. महरीन काजी से अपना निकाह किया है. अतहर ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है जिसके बाद उन्हें चाहने वाले बधाई दे रहे हैं.दरअसल, दोनों ने जुलाई महीने में सगाई की थी जिसके बाद से लगातार उनके चाहने वाले उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब 1अक्टूबर को दोनों ने शादी रचा ली है. कपल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों को शेयर किया है. अतहर सफेद रंग की शेरवानी में नजर आए तो वहीं महरीन काजी लहंगे में दिखीं. महरीन ने अपने हाथ पर उर्दू में अतहर लिखवाया जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की.
https://www.instagram.com/reel/CjNhaGngOQe/?utm_source=ig_web_copy_link