प्रदीप भंडारी
जोशीमठ। क्षेत्र की आराध्य देवी मां नंदा की डोली नीती घाटी क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपने 10वें पड़ाव जेलम में पहुंची। दो दिन तक यहां विश्राम के बाद मां नंदा अपने अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान करेंगी। जेलम में प्रवास के दौरान यहां पर रात्री में मुखोटे नृत्य का आयोजन किया जायेगा।
बता दें कि 6 सितम्बर को अपने मूल स्थान लाता से मां नंदा की डोली ने नीती घाटी के लिए प्रस्थान किया था। जिसके बाद मां नंदा की डोली तोलमा, फागती, जुम्मा, कांगा, द्रोणागीरी, गरपक, सेगला होते हुए बुधवार को जेलम में पहुंची। यहां जेलम गांव की ग्रामीणों ने मां नंदा देवी डोली का भव्य स्वागत किया। आज गुरुवार को भी मां नंदा की डोली यही रात्री विश्राम करेंगी। लाता मां नन्दा देवी समिति नीति घाटी के सरक्षक प्रेम सिह बुटोला का कहना है कि जेलम गांव में गुरुवार का मुखोटे नृत्य का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद मां नंदा की डोली अपने अगले पड़ाव कोषा गांव के लिये प्रस्थान करेगी।