अग्निवीर बनने की चाहत युवक को पड़ गई महंगी, जानिए क्या है मामला

नमिता बिष्ट

पिथौरागढ़ में अग्निवीर बनने की चाहत में एक युवक को फर्जीवाड़ा करना महंगा पड़ गया। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को जनरल बीसी जोशी आर्मी मैदान में अग्निवीर भर्ती चल रही थी। सेना के अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच कर रहे थे। इस दौरान नामिक (मुनस्यारी) निवासी दीपक सिंह जैमुवाल संदेह के घेरे में आ गया। उसके हाईस्कूल की अंक तालिका और जन्म प्रमाणपत्र में अलग-अलग जन्मतिथि अंकित थी। उसके पास दो आधार कार्ड, हाईस्कूल की दो अंक तालिकाएं और दो जन्म प्रमाणपत्र भी मिले। उसकी एक प्रमाणपत्र में जन्मतिथि 01/03/1999 और दूसरे में 01/08/2003 दर्ज थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदली

सेना के अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो दीपक ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए उसकी आयु निकल गई थी इसलिए उसने यूपी के एक संस्थान से हाईस्कूल का फर्जी प्रमाणपत्र बनाया था क्योंकि उसकी सेना भर्ती में शामिल होने की उम्र निकल चुकी थी। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद संस्थान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी प्रमाणपत्र के साथ युवक के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वह सेना भर्ती में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

फर्जी प्रमाणपत्र लेकर आने वाले युवाओं के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि फर्जी प्रमाणपत्र लेकर सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पिथौरागढ़ में साल 2018 में सेना भर्ती के दौरान फर्जी दस्तावेजों के साथ चार युवक पकड़े गए थे। इन युवकों ने शैक्षिक अभिलेखों के साथ ही स्थायी निवास और जाति प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाए थे।

आपको बता दें कि 25 दिसंबर 2018 में हुई सेना भर्ती में उत्तर प्रदेश के हाथरस से आए दो युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए थे। इसके दो दिन बाद फिर दो युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए। इनमें एक युवक अलीगढ़ का जबकि दूसरा मथुरा का रहने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *