Pahalgam Attack: दिन शुरू होने से पहले ही ये युवा कड़ी मेहनत में जुट जाते हैं। RS पुरा भारत-पाकिस्तान सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। यहां भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक युवा जमकर मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने उनके संकल्प को और मजबूत कर दिया है।
हर पुल-अप, हर फर्राटा दौड़ के साथ वे सिर्फ ये संदेश देना चाहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे देश की रक्षा के लिए तैयार हैं। भारतीय सेना का हिस्सा बनने की ख्वाहिश लिए इन युवाओं को सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कैप्टन शेर सिंह प्रशिक्षित कर रहे हैं। उनके लिए नए सैनिकों को तैयार करना ही जिंदगी का मकसद बन गया है। कड़ी मेहनत में जुटे इन युवाओं का एक ही लक्ष्य है – सशस्त्र बलों में शामिल होना, देश की सेवा करना और अग्रिम मोर्चे पर उसकी रक्षा करना।
निवासी अंकुश नंदा ने कहा, “हम यहां पर ट्रेनिंग करने आए हैं, आर्मी हमें मौका दे, बॉर्डर पर जाकर खड़े हों, आर्मी की तरफ से लड़े, देश की तरफ से लड़े। जो बेचारे जिनकी कोई गलती भी नहीं थी, उनको उन्होंने मारा है। पाकिस्तान को हम ये बोलना चाहते हैं कि हम आपको ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहते हैं।”
सेवानिवृत्त सेना के अधिकारी शेर सिंह ने कहा, “मैं एक एक्समैन हूं जो आर्मी के अंदर नौकरी करके आया हूं। आर्मी के अदंर जोश भरा जाता है, इसी तरह मैं इनके अंदर जोश भर रहा हूं। इसी तरीके से मैं इनके अंदर जोश भर रहा हूं। हम आर्मी के लिए तैयार हो रहे हैं। ये जो हमारे सर हैं, हमारे PT इंस्ट्रक्टर शेर सिंह जी, ये रिटायर कैप्टान, इन्होंने बहुत सारे लोगों को आर्मी में करवाया है। कुछ पहले भी काफी लड़के गए हैं हमारे इधर से।”