Sarai Kale Khan: सराय काले खां चौक का नाम बदला, अब ‘भगवान बिरसा मुंडा चौक’ के नाम से जाना जाएगा

Sarai Kale Khan: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने सराय काले खां चौक का नाम बदलकर ‘भगवान बिरसा मुंडा चौक’ करने का ऐलान किया।

ये ऐलान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की प्रतिमा के अनावरण और उनके योगदान को पहचान देने के मौके पर किया गया।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि “आईएसबीटी जो यहां पर बस स्टैंड है, उसके बाहर जो बड़ा सा चौक है, उस चौक का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जाता है ताकि दिल्ली के नागरिक बल्कि न सिर्फ दिल्ली के नागरिक बल्कि अंतरराज्यीय बस अड्डे पर आने वाले अन्य प्रांतों के लोग जब यहां से गुजरेंगे, इस प्रतिमा का दर्शन और इस चौक का नाम होने से निश्चित रूप से उनके जीवन से उनको हमेशा-हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *