Ram Temple: अगले महीने राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होना है जिसको लेकर रेलवे भी जगह जगह से विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। जिसमें अहमदाबाद से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनेें चलाने की योजना भी शामिल है।
दरअसल उस दौरान फ्लाइट की टिकट काफी महंगी बिक रही हैं, अगले महीने होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए गुजरात से बड़ी संख्या में लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है।
भारी भीड़ को देखते हुए लोकल टूर ऑपरेटर जरूरत पड़ने पर विशेष चार्टर्ड उड़ानें चलाने के लिए भी तैयार हैं, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइन टूर ऑपरेटरों की तरह, वे भी जरूरत पड़ने पर विशेष ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं। राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी को होगा।
अहमदाबाद डिवीजन पश्चिम रेलवे सीनियर पीआरओ का कहना है कि “खासकर के बात करें तो अभी जो अयोध्या के लिए इंडिगो की जो फ्लाइट शुरू की है जो 3500 रुपये से ही उन्होंने टिकट का बुकिंग शुरू कर दिया था आज वो 20-20 हजार रुपये में वहां पर उद्घाटन के टाइम पर रेट देखने को मिल रहा है। जो जाने वालों की संख्या है वो इतनी ज्यादा है कि और तीन फ्लाइट चार्टर करनी पड़े तो हम टूर ऑपरेटर उसके लिए भी तैयार हैं कि अगर ज्यादा डिमांड आई तो हम यहां से कंपनी के साथ मिलकर चार्टर ऑपरेट करेंगे।”