Rajasthan: नवरात्र के लिए देश भर में मूर्तियां बनाने में जुटे कारीगर, महंगाई से परेशान

Rajasthan: शारदीय नवरात्रि अब केवल नौ दिन दूर है और देश भर के कारीगर मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, राजस्थान के धौलपुर में कारीगर बड़ी मेहनत और लगन से देवी मां की मूर्तियां बना रहे हैं। एक दशक से अधिक समय से देवी-देवताओं की मूर्तियां बना रहे इन कारीगरों का कहना है कि महंगाई ने उनके व्यवसाय पर बुरा असर डाला है।

इन कारीगरों की रोजी-रोटी पूरे साल अलग-अलग टेराकोटा उत्पाद बनाने पर निर्भर करती है। गणेश उत्सव, नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहारों का इन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि वो देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाकर कुछ एक्स्ट्रा कमाई कर लेते हैं। इन्हें उम्मीद है कि जैसे-जैसे नवरात्रि नजदीक आएगी, बाजार में तेजी आएगी, जिससे उन्हें कुछ बिक्री करने और कमाई करने का मौका मिलेगा।

Rajasthan:  Rajasthan: 

मूर्तिकारों का कहना है कि हम गणेश जी भी बनाते हैं। माता भी बनाते हैं। और मटके भी बनाते हैं। रोजी-रोटी हमारी यही है। महंगाई की वजह से हम कम माल बना रहे हैं। 10 साल से हम माल बनाते हैं। उनका कहना है कि इस साल महंगाई की वजह से बहुत कम बिक्री हुई है और महंगाई की वजह से प्लास्टर भी महंगा है तो हर चीज महंगी है साथ ही कलर भी महंगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *