Jharkhand: झारखंड के रांची में आयकर विभाग (आईटी) की सातवे दिन छापेमारी चल रही है।
राज्य कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास पर तलाशी जारी है।
बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से तलाशी अभियान शुरू हुआ।
छापेमारी का काम सोमवार को लगभग सात स्थानों पर जारी रहा, कथित कर चोरी और “आउट ऑफ बुक” लेनदेन के आरोप में आयकर विभाग के अधिकारियों ने 6 दिसंबर से छापेमारी शुरू की थी।
आईटी विभाग ने रविवार को पांच दिन में कैश की गिनती समाप्त होने के बाद बताया कि ये आंकड़ा एक ही ऑपरेशन में किसी भी एजेंसी ने जब्त किए 351 करोड़ रुपये देश में सबसे ज्यादा है।