Dhanashree-Chahal: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें हैं। इन खबरों को हवा तब मिली जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।
चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी फोटोज भी डिलीट कर दी हैं। धनश्री ने चहल को अनफॉलो तो किया है, लेकिन उनकी तस्वीरें नहीं हटाई हैं।
तलाक को लेकर चहल और धनश्री की ओर से कोई बयान नहीं आया है। युजवेंद्र और धनश्री की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।
साल 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद एक्ट्रेस धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। अब वह धनश्री वर्मा ही लिखती हैं।
इसके बाद उनके तलाक की अफवाहें तेज हो गईं थी। हालांकि बाद में क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया।
वहीं अब इन सब के बीच भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है। युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हार्डवर्क लोगों के करेक्टर को उजागर करता है। आप अपनी यात्रा जानते हैं। आप अपने दर्द को जानते हैं। आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है। आप गर्व से खड़े रहें। आपने अपने माता-पिता को प्राउड फील कराने के लिए पसीना बहाया है और काम किया है। हमेशा एक प्राउड सन (बेटा) की तरह खड़े रहें।’
युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी20 खेला था। इसके बाद भी आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।