Armaan Malik Wedding: सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ की शादी

Armaan Malik Wedding: नए साल के आगमन के साथ ही बॉलीवुड में शादियों का सिलसिला शुरू हो गया है। मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है।

2025 की शुरुआत में इस कपल ने शादी के बंधन में बंधते हुए सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत वेडिंग की तस्वीरें साझा कीं।

2 जनवरी को, अरमान और आशना ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट के जरिए अपनी शादी की शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में अरमान अपनी दुल्हन आशना को प्यार भरी नजरों से निहारते नजर आए।

29 साल के अरमान मलिक और आशना श्रॉफ, निजी समारोह में एक-दूजे के हुए। उन्होंने शादी की कुछ तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, ‘तू ही मेरा घर’ । अरमान मलिक पीच कलर के शादी के जोड़े में बेहद ही कमाल के लग रहे थे। वहीं, आशना श्रॉफ नारंगी रंग के लहंगे में खूबसूरत लग रहीं थीं।

दोनों ने 2017 में डेटिंग शुरू की और अगस्त 2023 में सगाई कर ली। उस समय अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के लिए संगीत वीडियो जारी किया था। इसका टाइटल ‘कसम से- द प्रपोजल’ था।

अरमान मालिक प्लेबैक सिंगर, गीतकार, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, परफॉर्मर और अभिनेता हैं.उन्हें विभिन्न भाषाओं में अपने सुरीले गानों के लिए जाना जाता है। अरमान प्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक के भतीजे हैं और उन्होंने ‘मैं रहूं या ना रहूं…’, ‘चले आना’, ‘मुझको बरसात बना लो…’जैसे हिट गाने गाए हैं।

वहीं आशना श्रॉफ एक जानी-मानी भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर हैं। वह यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं, जो अपने कंटेंट के जरिए फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *