Uttarakhand: उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में सैलानियों को जल्द ही लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठाने को मिलेगा। इस दिशा में उत्तराखंड इको-टूरिज्म बोर्ड तेजी से काम कर रहा है। शो का प्रस्ताव 2021 में रखा गया था।
इस पहल से उद्यान के नेचर गाइड उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि शो में राष्ट्रीय उद्यान का संक्षिप्त इतिहास, जिम कॉर्बेट की जीवनी पर आधारित रेखाचित्र के अलावा पार्क में पाए जाने वाले बाघों और दूसरे जानवरों के बारे में बताया जाएगा।
रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया, “नगर वन में जहां पे सुरक्षित प्रदेश भी है, डबल फेंसिंग भी है। यहां पे अधिक संख्या में पर्यटक भी आते हैं। यहां पे प्रस्तावित है। ये यहां पे कंस्ट्रक्शन हुआ। और इसको इको-टूरिज्म, जो हमारा उत्तराखंड इको-टूरिज्म बोर्ड है, इसके माध्यम से किया जा रहा है। ये पहले जो प्रस्ताव बना था, एक करोड़ का प्रस्ताव बना था, लेकिन अभी उत्तराखंड इकौ-टूरिज्म बोर्ड इसको रिवाइव करके फिर से प्रस्ताव बना रहा है। शायद 60 टू 80 लाख में ये बने।”
इसी के साथ, नेचर गाइड का कहना है की, “ये एक अच्छी पहल है और एक अच्छा संकेत है हमारे रामनगर और कॉर्बेट आने वाले अतिथियों के लिए, जिसका काफी समय से इंतजार था कि वो यहां पर शुरू हो जाएगा, पर किसी कारणवश नहीं हो पाया था। और ये एक अच्छा केंद्र भी बन सकता है। टूरिस्ट के आने के लिए एक अच्छी पहल भी है, जो नई चीजें उनको यहां पर देखने को मिलेंगी, जो अभी सिटी फॉरेस्ट के अंदर हो रहा है।”