Union Budget: पर्यटन उद्योग ने की बेहतर कनेक्टिविटी की मांग

Union Budget: भव्य महलों और समृद्ध विरासत के लिए मशहूर झीलों का शहर राजस्थान का उदयपुर देसी-विदेशी सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है। उदयपुर के पर्यटन उद्योग को आगामी केंद्रीय बजट से काफी उम्मीदें हैं। वे यहां के लिए बेहतर वायु और रेल सेवा चाहते हैं, ताकि पर्यटन उद्योग को और मजबूती मिले।

उनकी दूसरी मांग जीएसटी को लेकर है। वे जीएसटी दर में कमी चाहते हैं। होटल उद्योग को लगता है कि इससे आम लोग कम खर्च में उदयपुर घूम सकेंगे और पर्यटन उद्योग की आपसी प्रतिस्पर्धा में उन्हें बढ़त मिलेगी। वे चाहते हैं कि पहले से दी जा रही रियायत जारी रहे और शहर की खास पारंपरिक शिल्प का संरक्षण किया जाए।

देश भर का पर्यटन उद्योग जीएसटी में कमी की मांग कर रहा है। उद्योग से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में इसका ख्याल जरूर रखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *