Udaipur: राजस्थान पुलिस ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और अन्य देशों के लोगों के खिलाफ जारी कार्रवाई में 27 लोगों को हिरासत में लिया है।
बांग्लादेशी अप्रवासी फर्जी दस्तावेजों के साथ रह रहे थे और कई क्षेत्रों में काम कर रहे थे, 10 बच्चों सहित 27 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जांच जारी है।
सलूंबर एसपी राजेश कुमार ने कहा, “राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को खोजने के लिए टीमें बनाई गई थीं। सात पुरुषों, सात महिलाओं और 10 बच्चों सहित 27 लोगों को एक इलाके से हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, जांच जारी है।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को पुलिस को अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्देश दिया और उन्हें राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने का निर्देश दिया।
एसपी सलूंबर राजेश कुमार ने बताया कि “राज्य सरकार और पीएचक्यू के निर्देशानुसार बांग्लादेशियों की पहचान और जो अपने इलाके में रह रहे हैं उनको पहचान कराने के लिए टीमों का गठन किया गया था।
एक गांव के अंदर ईंट भट्ठा था उसके ऊपर कुछ संदिग्ध लोग नजर आए तो गहनता से पूछताछ की गई तो ये पाया गया कि वो बांग्लादेशी हैं। वो करीब 27 लोग हैं कुल मिला कर।”