Rakhi: राजस्थान के बांसवाड़ा में डाक विभाग ने खास पिक-अप सर्विस शुरू की है, इस सर्विस का इस्तेमाल कर बुजुर्ग या दिव्यांग महिलाएं अपने भाइयों को राखी भेज सकती हैं।
देशभर में रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा, डाक विभाग ने वार्षिक उत्सव के दौरान मिठाई भेजने के लिए वाटरप्रूफ राखी लिफाफे और विशेष बक्से भी पेश किए हैं, जो भाई-बहन के बीच के बंधन का जश्न मनाते हैं।
डाक विभाग के मुताबिक घरों से राखी लेने के लिए 10 डाकियों की ड्यूटी लगाई गई है। डाक प्रबंधक मनमोहन मीणा ने कहा कि “विकलांग वृद्ध महिलाएं हैंं जो अपने भाइयों को राखी भेजना चाहती हैं। उनके लिए डोरस्टेप बुकिंग का हमने नया कॉन्सेप्ट लागू किया है जिसके तहत हमारे बांसवाड़ा के हमारे 10 पोस्टमैन हैं। वो उनके घर पर जाकर राखी का पैकेट लाकर भाइयों तक राखी पहुंचाएंगे।