Rajasthan: जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह भीषण हादसे में ट्रक और बस सहित कई वाहनों में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने ये जानकारी दी। जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया, पांच लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। उन्होंने बताया कि गैस आदि से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया। टकराने के कारण ट्रक में आग लग गई।
ट्रक में लगी आग ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कई ट्रकों और दूसरे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
डॉक्टर के अनुसार आग में झुलसे 24 से ज्यादा लोगों को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती करवाया गया है।
हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
हादसे की वजह से हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है।