Rajasthan: राजस्थान के अजमेर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा कर्मदेव धूम मचा रहा है। ये पंजाब के मोहाली से मेले में पहुंचा है, कर्मदेव के मालिक का दावा है कि लगभग छह फीट का ये घोड़ा, भारत का सबसे ऊंचा घोड़ा है।
सिर्फ चार साल और तीन महीने की उम्र में ही कर्मदेव की 11 करोड़ रुपये की हैरान करने वाली बोली लगाई गई है। यानी वो रोल्स रॉयस कार से भी ज्यादा महंगा हो गया।
ऊंची बोली लगने के बावजूद कर्मदेव के मालिक ने उसकी बेहतरीन खूबियों और कद का हवाला देते हुए उसे बेचने से इनकार कर दिया है, कर्मदेव की हैरान करने वाली ऊंचाई और नस्ल ने उसे खास घोड़ा बना दिया है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
घोड़े के मालिक गुरु प्रताप सिंह ने कहा कि “यह कर्मदे और ब्रह्मदेव आज की डेट में एक कह सकते हैं कि आकर्षण बने हुए हैं। वजह है कि ये 72 इंच का ऊंचा है। तो सबको ये क्योरिसिटी होती है कि एक टालेस्ट घोड़ा है उसको देखें। अक्सर सुबह जब से हमारा टेंट का ओपनिंग करते हैं अच्छा भीड़ लगी रहती है इसको देखने के लिए।”
इसके साथ ही कहा कि “साइज में जब हम ज्यादा साइज में जाते हैं तो ब्यूटी कम हो जाती है नार्मली। लेकिन ये घोड़ों ने अपने साइज के साथ-साथ होते होते भी ब्यूटी नहीं कम होने दी। ये इनकी खासियत है।”