Rajasthan: जैसलमेर में टेरिटोरियल आर्मी ने घंटे भर में पांच लाख पौधे लगाए, वर्ल्ड रिकॉर्ड की उम्मीद

Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर में टेरिटोरियल आर्मी ने प्लैटिनम जुबली के मौके पर पौधे लगाने का अभियान चलाया, टेरिटोरियल आर्मी के अधिकारियों के मुताबिक, एक घंटे के भीतर रेगिस्तानी इलाके में पांच लाख पौधे लगाए गए, ये प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा था।

टेरिटोरियल आर्मी को उम्मीद है कि उनके कार्यक्रम को एक ही दिन में पौधे रोपने के सबसे बड़े अभियान के रूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की मान्यता मिलेगी। पौधे रोपने के अभियान में टेरिटोरियल आर्मी की 128वीं इन्फैंट्री बटालियन के अलावा एनजीओ, स्कूली बच्चे, बड़े लोग और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे।

जिले में छह जगहों पर पौधे रोपने का अभियान चलाया गया। टेरिटोरियल आर्मी मेजर एल. एस. पाटिल “इस साल टेरिटोरियल आर्मी 75 साल पूरे कर रही है और हमारे प्लैटिनम जुली सेलेब्रेशंस हो रहे हैं। इन सेलेब्रेशंस के अंदर कई सारे हमने उपलक्ष्य रखे थे। उसमें से सबसे बड़ा और सबसे अहमियत वाला ये आज का दिन का स्पेशल प्लांटेशन ड्राइव है। हमारे प्रधानमंत्री साहब ने एक पेड़ मां के नाम का एक संदेश दिया है देश के नाम। और उसी को आगे बढ़ाने के लिए फौज ने एक पहल ली है, प्लैटिनम शुभ अवसर पर हमने जैसलमेर जैसे ठिकाने पर एक दिन में एक घंटे के अंदर पांच लाख तकरीबन पौधे लगाने का प्रयास बनाया।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “मुझे पूरी उम्मीद है कि जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के जो हमारे पास में जजेज आए हैं, लिम्का बुक रिकॉर्ड्स के हमारे पास जो रिकॉर्डर्स आए हैं, उन सबको हम साबित करके दिखाएंगे कि फौज, आम जनता और तमाम प्रशासन मिल करके ये प्रयास हम पूरा कर सकते हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *