Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक दलित युवती के साथ गैंग रेप के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है जबकि एक की तलाश जारी है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (वुमेन क्राइम सेल) प्रियंका कुमावत ने बताया कि पीड़िता की ओर से महिला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वारदात 28 अगस्त की है।
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के मुताबिक उन्नीस साल की लड़की ने पांच युवकों पर उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ गैंग रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी प्रियंका कुमावत ने बताया कि “परिवादी ने हमें रिपोर्ट दी और परिवादी ने हमें ये बताया कि 28 तारीख को उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई है, जिसमें पांच लोगों के नामजद उसने नाम लिखे हैं कि पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना करी है।”
इसके साथ ही कहा कि “पुलिस की तरफ से इसमें तुरंत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें गैंगरेप और एससी-एसटी धाराओं के अंदर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी तफ्तीश एसपी सिटी राजीव जी द्वारा की जा रही है और जो उसमें हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए जो पांच नामजद मुलजिम हैं, उनमें से चार को डिटेन भी कर लिया है, पांचवें की भी तलाश जारी है और उसमें अनुसंधान किया जा रहा है और रेगुलर हमारे आईजी सर और एसपी सर द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।”