Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में नहाने के लिए कनोता बांध में गए पांच युवक बह गए, पुलिस ने बताया कि उनकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मुकेश चौधरी ने बताया, “छह युवक कनोता बांध पर पिकनिक मनाने आए थे। वे सभी नहाने के लिए पानी में उतरे और उनमें से पांच बह गए। जबकि एक किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा।”
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि इन लोगों की पहचान हर्ष नागोरा, विनय मीणा, विवेक माहोर, अजय माहोर और हरकेश मीना के रूप में हुई है।