Rajasthan: चिलचिलाती गर्मी के साथ-साथ बिजली कटौती और पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग

Rajasthan: चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे राजस्थान के धौलपुर शहर के लोग प्रशासन से सुविधाओं की कमी को दूर करने की गुहार लगा रहे हैं ताकि पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ी मुश्किलों से कुछ राहत मिल सके।

शहर के लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां आने वाले कुछ दिनों में उन्हें तेज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, वहीं बार-बार बिजली कटौती से लेकर पानी की किल्लत जैसी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।

कई सामाजिक संगठनों और इलाके के लोगों के कुछ ग्रुपों ने, दोपहर की तेज धूप में पानी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों की मदद के लिए सड़कों पर पानी के जार रखकर पीने के पानी के इंतजाम किए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस हफ्ते भी धौलपुर में दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अनुमान जताया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “धौलपुर में कुछ समय से गर्मी का ज्यादा प्रकोप है, सब जगह पानी की थोड़ी दिक्कत आ रही है, लाइट की भी दिक्कत आ रही है। धौलपुर में काफी गर्मी पड़ रही है, बाहर निकलते हैं तो एकदम एकदम स्किन जलती है। नगर पालिका की कोई नहीं है व्यवस्था यहां पर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *