Rajasthan राजस्थान के जालौर में पंचायत का एक अजीब फैसला सामने आया है। जिले की एक पंचायत ने 15 गांवों की बहू-बेटियों के लिए कैमरे वाले मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया है। यह पाबंदी 26 जनवरी से लागू होगी। पंचायत के फैसले के अनुसार महिलाएं न तो सार्वजनिक समारोहों में और न ही पड़ोसी के घर जाते समय मोबाइल साथ ले जा सकेंगी। उन्हें केवल की-पैड फोन इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है।
समाज अध्यक्ष और पंचों का कहना है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि महिलाओं के पास रहकर बच्चे अक्सर स्मार्टफोन का गलत उपयोग करने लगते हैं। पंच हिम्मतराम ने बताया कि ग्रामीणों के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। हालांकि पढ़ाई करने वाली बच्चियों के लिए थोड़ी राहत दी गई है। उन्हें जरूरत पड़ने पर घर के भीतर मोबाइल से पढ़ाई करने की अनुमति होगी, लेकिन बाहर स्मार्टफोन ले जाने पर रोक रहेगी। पंचायत के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। कई लोग इस निर्णय की आलोचना करते हुए इसे महिलाओं की स्वतंत्रता पर अंकुश करार दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे सामाजिक अनुशासन के नाम पर लिया गया कदम बता रहे हैं।